जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है वंही दूसरी तरफ Zika Virus के 10 मामले भी सामने आये हैं। केरला के हेल्थ एंड फाइनेंस मिनिस्टर वीणा जॉर्ज ने ये पुष्टि करते हुए बताया है कि केरला मैं ज़ीका वायरस के 10 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। ज़ीका वायरस का टेस्ट Pune Virology Institute द्वारा किया गया था।
WHO की रिपोर्ट के मुताबिक ज़ीका वायरस मच्छर के काटने से होता है। ये वायरस पहेली बार यूगांडा मैं सन 1947 मैं बंदरो मैं पाया गया था। इसके बाद ये वायरस 1952 मैं यूगांडा और the United Republic of Tanzania मैं इंसानो मैं भी पाया गया। इसके चलते ये वायरस धीरे धीरे Africa, America, और Asia मैं फेल गया ।हालाँकि डॉक्टर्स का कहना है कि इस से ज़्यादा घबराने की बात नहीं है। इस वायरस के होने पर मरीज़ को fever, rash, conjunctivitis, muscle and joint pain, malaise, and headache , 4 से 7 दिन तक रहता है।
डॉक्टर्स का कहना है की ये वायरस प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए ज़ादा हानि कारक साबित है। इसलिए अपने आस पास सफाई बनाये रखें और और किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर को संपर्क ज़रूर करें।
