देश मैं कोरोना से खोरम मचा है। जहां देखो वंही चिनक पुकार , कंही हस्पतालो मैं बेड्स की कमी तो कंही ऑक्सीजन के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। जनता बिलख बिलख कर सरकार से मदत की गुहार लगा रही है , वंही हालात इतने खराब हैं कि सरकार भी कुछ असमर्थ होती जा रही है। हर कोई बस यह सोच रहा है कि आखिर कब ख़तम होगी ये कोरोना महामारी।
तो इस पर एम्स के डायरेक्टर डाक्टर रणदीप गुलेरिया ने आखिर कार ये कहे ही दिया है कि देश मैं कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए Lockdown लगाना बेहद ज़रूरी है। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने एक इंटरव्यू मैं कहा
भारत के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की अपनी सीमाएं और इसे एक हद तक ही बढ़ाया जा सकता है। इसलिए पिछले साल मार्च की तरह इस बार भी उन इलाको मैं Lockdown लगाने की आवश्कयता है जहां पाजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज़्यादा है। देश मैं कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं इसलिए हमें इन केसों मैं कमी लाने के लिए तेज़ी से काम करना होगा। दुनिया का कोई हैल्थकेयर सिस्टम इस तरह के दवाब मैं काम करने मैं असमर्थ है। इसलिए हाई पाजिटिविटी एरिया मैं , जहां कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है , वहां पर सख्त लॉकडाउन लगाने की ज़रूरत है।
