जैसा की आप जानते ही हैं की Corona महामारी की वजह से हमारे देश भर मैं सभी लोगों को दिकतो का सामना करना पढ़ रहा है। जहां भी देखो कोरोना वायरस ने अपना कहर मचा रखा है। साथ ही हस्पतालो मैं बेड ,ऑक्सीजन और दवाइयों की भारी कमी भी देखने को मिल रही है। ऐसे मैं सभी को ज़रूरी सुविधाओं की किलत से जूझना ही पढ़ रहा है , जिसमें बहुत से टीवी, बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं।
लकिन आप जानते हैं कि कोई चाहकर भी किसी की मदत नहीं कर पा रहा है। और इसके साथ सिस्टम पर फ़ैल होने के सवाल भी उठाये जा रहे हैं। संकट की इस समय मैं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ब्लैकमार्केटिंग कर रहे हैं वह मरीज़ो की जान बचाने की जगह दवाइयों की ब्लैकमार्केटिंग कर रहे हैं । ऐसे ही कालाबाज़ारियों पर बॉलीवुड एक्टर R. Madhvan को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ये कहा की लोग तो राक्षस है । माधवन ने आपना गुस्सा एक ट्विटर पोस्ट के ज़रिये निकला है । इस पोस्ट को caption देते हुए Madhvan ने लिखा
मुझे ये सब मिला , कृपया ध्यान रखें हमारे बिच आज भी राक्षस हैं । उन्होंने लिखा की ये एक फ्रॉड अलर्ट है और इससे लोग सावधान रहे। एक शक्श का नाम मिस्टर अजय अग्गरवाल बताया जिसने 3000 रुपये में रेमीदेसिविर दवा बेच रहे हैं। ये आपसे IMPS के ज़रिये पैसे एडवांस मैं मांगेगे ताकि वह पैन इंडिया के ज़रियरे 3 घंटे मैं दवाई आप तक पहुंच जाए लकिन ऐसा नहीं है। फिर बाद मैं वह फ़ोन नहीं उठाएँगे। इस पोस्ट के लास्ट मैं माधवन ने लिखा ऐसे चालजजों से सावधान रहे। ये आदमीं फ्रॉड है।
दोस्तों हम सभी जानते हैं इस समय लोग हस्पताल मैं बेड , रेमीदेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलिंडर को लेकर बेहद परेशान हैं। हस्पतालों मैं इन कमियों के चलते लोग रोज़ अपनी जान गवा रहे हैं। ऐसे मैं देश की जनता के सर पर दुखों का पहाड़ टूट पढ़ा है, अब इसके लिए आखिरकार ज़िम्मेदार किसे ठहराया जाए ?

