Get Daily Updates. Follow Us On Facebook Twitter Telegram

खुशखबरी इन राज्यों मैं कोरोना हुआ कम। फिर से जागी एक उम्मीद।

Less Corona Cases in these states

 

Corona cases goes down

कोरोन वायरस ने बीते कुछ दिनों मैं जिस तरह से अपने पैर फैलाये हैं , उसने हर किसी का ध्यान खींचा है। लकिन इसके बीच एक कोरोना पर एक खुशखबरी भी है। कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कितनी है , वायरस कितनी तेज़ी से फेल रहा है , इसको परखने के कई पैमाने हैं जिनमें से एक रिप्रोडक्शन नंबर यानी R Value है। इसके अनुसार ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ , दिल्ली , मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र , यूपी  अलावा कई राज्यों मैं R Value से इस हफ्ते गिरावट आयी है। इस तमाम राज्यों की R Value , 1 से नीचे रही है। अगर  R Value , 1 से अधिक होती है तो वायरस तेज़ी से फील सकता है और अगर काम होता है तो वायरस को कंट्रोल किया जा सकता है। 
 
 12 से 18 अप्रैल के बीच R Value, 1.56 था। इसी हफ्ते देश के 8 राज्यों की R Value, 2 से अधिक थी।  वंही अगर 3 मई की बात करें , तो देश मैं  R Value, 1.12 हो गया। जिसका मतलब ये हुआ कि अगर पहले 100 लोगों से 182 लोग संक्रमित हो रहे थे , तो अब 100 लोगों से 112 लोग संक्रमित हो रहे हैं। साथ ही 5 राज्यों की  R Value, 1 से कम हो गयी है। इसका मतलब ये हुआ की जिस राज्य मैं 1 कम  R Value दर्ज हुए हैं , वहां कोरोना को कंट्रोल किया जा सकता है और साथ मैं कईं राज्यों मैं कोरोना को कंट्रोल किया भी गया।
 
 मुख्या रूप से बड़े शहरो के अलावा आँध्रप्रदेश एक मात्र  राज्य रहा जहां  R Value मैं बढ़ोतरी देखी गयी। पिछले 1 महीने मैं भी यूपी , बिहार मैं भी  R Value मैं कमी आयी है। आपको बता दें पिछले 1 महीने मैं यूपी , बिहार , दिल्ली , महाराष्ट्र समेत कई राज्य जहां कोरोना को कंट्रोल करने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन , नाईट कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठाएं हैं। और यही वजह है कोरोना के मामले मैं कमी भी देखी जा रही है। 

Post a Comment

Please do not add any spam link in the comment box.
© India Jaankari . All rights reserved. Distributed by Pixabin