एक्टर Bikramjeet Kanwarpal जिन्हे आपने कई फिल्मो , टीवी नाटकों मैं बल्कि कई वेब सीरीज मैं भी देखा होगा वह आज हमारे बीच नहीं रहे। 52 वर्षीय एक्टर एक रेटिटरेड आर्मी अफसर थे जिन्होंने 2003 मैं एक्टिंग की शुरुवात की थी। Bikramjeet Kanwarpal का देहांत शुक्रवार को कोविद (COVID) के कारन हुई।
फिल्मकार अशोंके पंडित ने ट्विटर के महाद्यम से ट्वीट करते हुए कहा
आज सुबह #Covid के कारण अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी, कंवरपाल ने कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक भूमिकाएँ निभाई थीं। उनके परिवार और आस-पास के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना है।
Bikramjeet Kanwarpal जी कई फिल्मो मैं काम किया है जैसे पेज 3, सेल्समेन ऑफ़ थ ईयर , रोइकेट सिंह , आरक्षण , मर्डर 2, थ गाज़ी अटैक , 2 स्टेट्स। इसके साथ साथ इन्होने टीवी जगत मैं भी काम किया है जैसे दिया और बाती , दिल ही तो है , ये है चाहतें। इसके साथ साथ इन्होने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की पॉपुलर वेबसेरिएस "स्पेशल ऑप्स" मैं भी काम किया है। Bikramjeet Kanwarpal जी के जाने की खबर सोशल मीडिया पर आते ही उनके दोस्तों ने अपना दुःख ज़ाहिर किया है। नील नितिन मुकेश ट्विटर पर लिखते हैं
अत्यंत दुखद समाचार। मैं मेजर बिक्रमजीत को इतने सालों से जानता हूं। उन्होंने और मैंने एक साथ कई फिल्मों पर काम किया है। आखिरी बाईपास रोड है। इस तरह के एक शानदार, उत्साहजनक और ऊर्जावान इंसान थे और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
