Get Daily Updates. Follow Us On Facebook Twitter Telegram

गुज़र गया कोरोना का सबसे बुरा दौर , क्या कहती है Study

Study Report : Corona is soon going to end
 
Study Report : Corona is soon going to end

 कोरोना का ये खौफनाक मंज़र कब गुज़रेगा ये हर कोई जान्ना चाहता है।  इस पर Cambridge Judge Business School के मुताबिक भारत मैं कोरोना की दूसरी लहर का पीक यानी चार्म आ चूका है।  इस संस्था ने ये जानकारी एक नए ट्रैकर द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर बताया है। और सिर्फ एक संस्था ही नहीं कोरोना पीक को लेकर ये जानकारी कई वैज्ञानिक बता रहे हैं।  कोरोना की पूरी जानकारी पर काम करने वाली विशेषज्ञ भरमर मुख़र्जी भी मानती है कि कोरोना का पीक अब जा रहा है।  
लकिन ये वो वक़्त है जब हम उम्मीद को कायम रखते हुए सावधान रहे।  दरअसल एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक कैम्ब्रिज की इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत मैं कोरोना केसेस का नया पीक आ चूका है , हालाँकि कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़ों मैं फर्क देखा जा रहा है। अगले दो हफ़्तों मैं कुछ राज्यों जैसे असम , हिमाचल प्रदेश , तमिलनाडु और त्रिपुरा मैं मामले बढ़ सकते हैं।  आपको बता दें असम और तमिलनाडु वह राज्य हैं जहां पर अप्रैल के महीने मैं खूब चुनावी रैलियां भी हुई और वोट भी डले।  भारत मैं सबसे ज़ादा मामले 7 मई को दर्ज किये गए , उस वक्त 1 दिन मैं 4 लाख 188 केस सामने आये थे।  हालंकि वही दूसरी और वायरस के संक्रमित डेटा पर काम करने वाली भरमर मुख़र्जी का कहना है की भले ही इस वक़्त सिथि सही दिखाई दे रही हो, लकिन आशा के साथ सावधानी और तयारी ज़रूरी है। 
भरमर मुखर्जी के मुताबिक कोरोना की पीक आकर इसी हफ्ते गुज़र सकती है।  हालाँकि अभी भी भारत मैं कोरोना के केस बहुत ज़ादा आ रहे हैं।  कुछ राज्य ऐसे हैं जहां से सबसे ज़ादा केस रिकॉर्ड किये जा रहे हैं। इसके साथ ही वह खेती हैं की जब तक अस्पताल अपनी कैपेसिटी से ज़यादा ही काम कर रहे हैं , तब तक कोरोना से हो रही मोतों को रोकना मुश्किल है।  हेल्थ वर्कर्स पर ध्यान देना सबसे ज़ादा ज़रूरी है। वह ये भी कहेती हैं की आने वाले समय मैं कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए भी काम करना होगा। 
अभी देश मैं १८18 राज्यों मैं पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां है इसमें हिमाचल प्रदेश , हरियाणा , दिल्ली , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , बिहार , झारखण्ड  , छत्तीसगढ़ , ओडिशा , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , कर्नाटक  आदि शामिल हैं।

Post a Comment

Please do not add any spam link in the comment box.
© India Jaankari . All rights reserved. Distributed by Pixabin